Advertisement
Home Bollywood अर्जुन रामपाल तलाक के बाद 26 वर्षीय इस लड़की से कर रहें...

अर्जुन रामपाल तलाक के बाद 26 वर्षीय इस लड़की से कर रहें हैं डेट

बॉलीवुड में शादियां तूटना एक आम बात हैं. अब कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड के अभिनेता अर्जुन रामपाल का तलाक हो गया हैं. अर्जुन रामपाल ने अपनी पत्नी मेहर को तलाक दिया और अब उनके बच्चें मेहर के साथ ही रहते हैं.

अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी के बीच तलाक से काफी खबरें आयी और बॉलीवुड में इसकी काफी चर्चा भी हुई. अर्जुन रामपाल का कहीं और अफेयर होने की खबरों की वजह से ये अनबन हुई और दोनों ने तलाक लिया.

जब ये तलाक हुआ तब ऐसी खबरें आयी की इसकी वजह सुजैन हैं. सुजैन का ऋतिक रोशन के साथ तलाक हुआ हैं और ऐसी खबरें थी की सुजैन और अर्जुन रामपाल का अफेयर चल रहा हैं, लेकिन ये बात सच नहीं थी.

अब खबरें आ रहीं हैं की अर्जुन रामपाल का अफेयर एक विदेशी से चल रहा हैं और वो लड़की कोई और नहीं बल्कि नताशा स्टेनकोविक हैं. नताशा 26 साल की हैं जो अर्जुन रामपाल से 19 साल छोटी हैं. नताशा को पहचान डिजे वाले बाबू गानें से मिली जिस गानें में नताशा ने आयटम डान्स किया था.

नताशा और अर्जुन रामपाल ने साथ मिलकर ये आयटम डान्स किया था जिसके बाद उनको पहचान मिली और तबसे अर्जुन रामपाल और नताशा के बीच नजदीकियां बढ़ी. अब खबरों के मुताबिक, दोनों एक दूसरे को डेट कर रहें हैं.