मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के एक महान स्पिनर है जहाँ उन्होंने अपने इतने लम्बे कैरियर में काफी सारे कितिमान बनाये है। उन्हें हर जगह काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

उनकी गिनती दुनिया भर के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में होती है जहाँ उन्होंने श्रीलंका के तरफ से सभी फॉर्मेट में हिस्सा लिया है और उन्होंने काफी सारे विकेट चटकाए है।

हालाँकि वो अपने पुरे कैरियर में अपने बोलिंग एक्शन को लेकर काफी ज्यादा परेशन थे जहाँ उन्हें उनके बोलिंग एक्शन को लेकर काफी बार बैन भी किया गया है।
मुरलीधरन काफी समय तक नंबर 1 के पायदान पर रहे है जहाँ वो टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 के स्थान पर पुरे 1711 दिन रहे थे और वो पुरे 214 टेस्ट मुकाबलों तक वो टॉप पर रहे थे।

उनके शुरूआती जीवन की बात की जाए तो उनका जन्म श्रीलंका के कंडी नामक शहर में 17 अप्रैल 1972 को हुआ था जहाँ वो 4 भाई में सबसे बड़े है।

उनकी पिताजी का नाम सिनास्वमी मुथैया है वही उनके माता का नाम लक्ष्मी है। उनकी पिता श्रीलंका में ही एक बिस्कुट बनाने का कारोबार चलते है जो काफी अच्छे से चल रहा है।
उनके पत्नी के बारे में बात की जाए तो उनकी पत्नी का नाम मधिमलर राममूर्ति है जहाँ वो चेन्नई से तालुकात रखती है। वो मलार्स हॉस्पिटल के स रामामुर्थी की बेटी है।

उन्होंने 1992 में टेस्ट में डेब्यू किया था जहाँ उसके बाद से उन्हों टेस्ट में 800 विकेट चटकाए है जहाँ टेस्ट में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट है वही इसके कारण उनके नाम काफी रिकॉर्ड है।

इसी के साथ वनडे क्रिकेट में उनके नाम 500 विकेट है जहाँ दोनों ही फॉर्मेट मिलाकर 1000 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज़ बने थे।
उन्होंने 7 जुलाई 2010 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था जहाँ तभी से उन्होंने क्रिक्के नही खेला है वही उसके बाद आइपीएल वगेरा में वो हिस्सा लिया करते थे।

उन्होंने कोचिंग वगेरा में भी काम किया है जहाँ उन्होंने आईपीएल में हैदराबाद की कोचिंग की है वही उनकी कोचिंग के दरों ह्य्देराबाद ने 2016 में खिताब भी अपने नाम किया था।