आज ही के दिन साल 2016 में टी ट्वेंटी विश्वकप में भारत और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया था जिसे आज 4 साल हो गये हैं और आईसीसी ने उस मैच के आखिरी क्षण का वीडियो शेयर करके उस मैच की याद ताज़ा की हैं.
वो मैच जिस तरह से आखिरी क्षण में भारत ने जीता था वो एक अद्भुत था और उस बेहतरीन क्षण को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता. उस मैच को आज 4 साल हो गए हैं.
उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे और जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश वो मैच 1 रन से हार गया था. उस मैच में जब बांग्लादेश को आखिर में जीतने के लिए 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन चाहिए थे तब बांग्लादेश को आसानी से जीत मिलेगी ऐसा लग रहा था.
मगर मुश्फिकर रहीम कुछ ज्यादा ही अतिआत्मविश्वास हो गये और बड़ा छक्का लगाने के चक्कर में आउट हुए. उसके बाद महमदउल्लाह भी छक्का लगाने के चक्कर में आउट हुए और आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे.
आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना कमाल दिखाया और एक शानदार रन आउट किया और भारत ने एक कमाल का मैच जीता था. आप भी महेंद्र सिंह धोनी के उस रन आउट को फिर से जरूर देखें.
वीडियो देखें:
#OnThisDay in 2016, MS Dhoni broke thousands of Bangladeshi hearts. pic.twitter.com/fZbnO3mAWG
— ICC (@ICC) March 23, 2020