Home Cricket क्रिकेट छोड़ किसान बन गए महेंद्र सिंह धोनी, खेतों में उगा रहे...

क्रिकेट छोड़ किसान बन गए महेंद्र सिंह धोनी, खेतों में उगा रहे फल और सब्जियां

भारतीय टीम और दुनिया के सबसे सफल कप्तानो में से एक महेंद्र सिंह धोनी की फैन फोल्विंग काफी ज्यादा है जहां हर जगह उनके फैन्स भरे हुए है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होने साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

हालांकि वो अभी भी आईपीएल में हिस्सा ले रहे है जहां व्व चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान है और उन्होंने चेन्नई को आईपीएल में 4 बार जिताया है।

इसी के साथ वो भारत के भी सबसे सफल कप्तान है जहां उन्होंने 3 आईसीसी खिताब जीते है जहाँ उन्होंने विश्व कप, टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी व्व आराम नही कर रहे है जहां व्व उसी लगन के साथ किसानी में लग गए है।

उन्होंने एक फार्म हाउस बना लिया है और उसी में वो अब खेती करते है जहां वो उसमें काफी मेहनत करते हुए नज़र आते है।

अभी उनके फार्म का एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां उन्होंने अभी अपने सरसो के खेतों की तस्वीर डाली है और व्व तस्वीर की इमेज वायरल हो रही है।

अभी सरसो के सीजन में उन्होंने काफी मेहनत स सरसो उपजाई है जहां ये खेत काफी प्यारा लग रहा है और काफी अच्छी फसल हुई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि धोनी का फार्म हाउस 43 एकड़ में फैला हुआ है और वो कृषि सलाहकार से इस बारे मे कोचिंग और सलाह ले रहे है।

इसी के साथ अभी उनका सरसो का खेत सेल्फी पॉइन्ट बनते जा रहा है जहाँ उनके यहां काम करने वाले भी यहां आकर सेल्फी खिंच कर शेयर कर रहे है।