Home Cricket इन भारतीय गेंदबाजों को पड़ी है आईपीएल में सबसे ज्यादा मार: देखें...

इन भारतीय गेंदबाजों को पड़ी है आईपीएल में सबसे ज्यादा मार: देखें कौन हैं ये गेंदबाज

आईपीएल एक ऐसा टी ट्वेंटी टूर्नामेंट हैं जिसमें गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रहता हैं. गेंदबाजों की पिटाई आईपीएल होती ही हैं और आज हम आपको कुछ ऐसे भारतीय गेंदबाज बताएंगे जिनकी आईपीएल में सबसे ज्यादा पिटाई हुई हैं.

6. अशोक डिंडा: 4 ओवर, 63 रन, 0 विकेट

Most Expensive Spells In IPL By Indian Bowlers - Ashoke Dinda

अशोक डिंडा को हमेशा काफी मार पड़ी है और आईपीएल में उनकी गेंदबाजी पर हमेशा काफी रन पड़े हैं. अशोक डिंडा ने पुणे के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 63 रन खाएं थे और भारतीय गेंदबाज का ये आईपीएल में पांचवां सबसे रन वाला स्पेल था.

5. वरूण आरोन: 4 ओवर, 63 रन, 2 विकेट

वरूण आरोन को भी आईपीएल में हमेशा काफी रन पड़े हैं और उनकी गेंदबाजी की पिटाई होती आयी हैं. दिल्ली के लिए खेलते हुए वरूण आरोन ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 63 रन खाएं थे और 2 विकेट लिए थे.

4. संदीप शर्मा: 4 ओवर, 65 रन, 1 विकेट

संदीप शर्मा आईपीएल के एक सफल गेंदबाज रहें हैं, लेकिन उनको एक मैच में काफी मार पड़ी थी. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए संदीप शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 65 रन दिए थे और 1 विकेट लिया था.

3. उमेश यादव: 4 ओवर, 65 रन, 0 विकेट

उमेश यादव भारत के एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन टी ट्वेंटी में उनको काफी मार पड़ी है. दिल्ली के लिए खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ उमेश यादव ने 4 ओवर में 65 रन दिए थे.

2. इशांत शर्मा: 4 ओवर, 66 रन, 0 विकेट

इशांत शर्मा भारत के बड़े तेज गेंदबाज हैं, लेकिन टी ट्वेंटी में उनको वो सफलता नहीं मिली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इशांत शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन दिए थे.

1. बसिल थंपी: 4 ओवर, 70 रन, 0 विकेट

बसिल थंपी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन दिएं थे जो भारतीय गेंदबाज का सबसे मंहगा स्पेल रहा हैं.