Home Cricket मोहम्मद शमी घुटने की चोट के साथ खेले थे 2015 का विश्वकप,...

मोहम्मद शमी घुटने की चोट के साथ खेले थे 2015 का विश्वकप, कहीं ये बड़ी बात

मोहम्मद शमी फिलहाल भारत के तीनों फॉर्मेट में एक महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी वनडे हो या टेस्ट या फिर टी ट्वेंटी हर जगह मोहम्मद शमी कमाल का प्रर्दशन कर रहे हैं.

इस समय मोहम्मद शमी का नाम दुनिया के कुछ टॉप गेंदबाजों में लिया जाता हैं और इसके पीछे उनकी शानदार मेहनत हैं. मोहम्मद शमी काफी मेहनत करते हैं और इसी के बदौलत मोहम्मद शमी आज दुनिया के एक शानदार तेज गेंदबाज बन चुके हैं.

साल 2015 के वनडे विश्वकप में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 17 विकेट लिए थे, लेकिन उस विश्वकप में मोहम्मद शमी ने घुटने के दर्द के बावजूद वो विश्वकप खेला था और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया था.

Mohammed Shami rescues migrant worker who fainted near his home

मोहम्मद शमी ने कहां कि,” मैं वो विश्वकप कैसे खेला ये बस मैं ही जानता हूं. मेरे घुटनों में काफी दर्द था, लेकिन फिर भी मैं खेला और अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे महेंद्र सिंह धोनी और टीम का काफी सपोर्ट मिला था.”

मोहम्मद शमी उस विश्वकप के बाद एक साल के लिए क्रिकेट से दूर रहें थे और बाद में उन्होंने वापसी करके वो अब दुनिया के एक शानदार तेज गेंदबाज हैं.

मोहम्मद शमी ने कहां कि,” मुझे लोग बोल रहे थे की इस चोट के बाद तेरे लिए मैदान पर वापसी करना असंभव है, लेकिन मैंनें हार नहीं मानी और आज मैं काफी सफलता हासिल कर चुका हूं.”