फिलहाल पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग चल रहीं जो पहली बार पाकिस्तान में खेली जा रहीं हैं. पाकिस्तान सुपर लीग को पाकिस्तान में काफी अच्छा समर्थन मिल रहा हैं और काफी विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेलने गये हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा हैं.
अब कल पाकिस्तान सुपर लीग में कराची और पेशावर के बीच मैच खेला गया जिसको कराची ने जीता. इस मैच में तेज़ गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उसमें सबसे ज्यादा कमाल मोहम्मद आमिर ने किया.
मोहम्मद आमिर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं और कल उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी का कमाल दिखाया. मोहम्मद आमिर ने कल 4 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.
मोहम्मद आमिर ने हैदर अली को जिस गेंद पर आउट किया वो कमाल की गेंद थी. बाहर की तरफ से वो गेंद अंदर की तरफ आयी जिसे हैदर अली समझ ही नहीं पाएं और क्लिन बोल्ड हो गए. हैदर अली के बल्ले और पैड के बीच में से ये गेंद निकल गयी और स्टंप उड़ाकर चली गयी.
इस गेंद से पुराने मोहम्मद आमिर की याद ताज़ा हुई जो ऐसे ही शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर थे, लेकिन फिक्सिंग में बैन होने के बाद उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं रहीं जो पहले हुआ करती थी.
वीडियो देखें:
SHOW THAT AGAIN
Amir DESTROYS Haider’s stumps right after being hit for four.
Play & win cash prizes: https://t.co/Bmz3ZQ7b62#PZvKK #HBLPSLV pic.twitter.com/SaJXJplCWg
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 2, 2020