क्रिकेट में गेंदबाज हमेशा आक्रमक दिखाई देता हैं और गेंदबाज बल्लेबाजों की आंखों में आंखें डालकर गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता हैं. जितना आक्रमक होकर कोई गेंदबाज गेंदबाजी करता हैं काफी बार उतनी ज्यादा सफलता गेंदबाज को मिलती है.
अब लंका प्रीमियर लीग के क्वालिफायर मैच में जाफना बनाम गॉल के बीच मैच खेला गया जिसमें हमें एक शानदार मुकाबला बल्लेबाज आविष्का फर्नांडों और मोहम्मद आमिर के बीच हमें देखने को मिला.
उस मैच की पहली ही गेंद पर आविष्का फर्नांडों ने पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया और मोहम्मद आमिर के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की. फिर दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद आमिर ने बदला लिया और एक शानदार स्विंग गेंद डालकर आविष्का फर्नांडों को क्लिन बोल्ड किया और अपनी आक्रामकता दिखाई.
बल्लेबाज से पहली ही गेंद पर जब कोई गेंदबाज छक्का खाता हैं तो उसपर काफी दबाव आता हैं, लेकिन मोहम्मद आमिर पर बिल्कुल भी दबाव नहीं आया और उन्होंने कमाल की गेंद डालते हुए आविष्का फर्नांडों को क्लिन बोल्ड किया.
आविष्का फर्नांडों काफी आक्रमक बल्लेबाज हैं और उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर मोहम्मद आमिर पर दबाव बना दिया था, लेकिन मोहम्मद आमिर ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और अपना अनुभव दिखाते हुए कमाल किया और आविष्का फर्नांडों को दिखा दिया की क्यों वो एक शानदार तेज गेंदबाज हैं.
मोहम्मद आमिर काफी शानदार स्विंग गेंदबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया हुआ हैं. मोहम्मद आमिर आज कल दुनिया भर में अलग अलग लीग में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और वहां पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं.
मोहम्मद आमिर की बात करें तो वो 5 साल मैच फिक्सिंग की वजह से क्रिकेट नहीं खेल पाए थे, लेकिन साल 2016 में उन्होंने वापस क्रिकेट खेलना शुरू किया और पाकिस्तान के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं. अब मोहम्मद आमिर ने रिटायर होने की घोषणा को भी वापस लिया हैं और वो फिर से पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं.
First ball hit for Six then 👑 Clean bowled with an Inswinger @iamamirofficial Aggression 🔥 pic.twitter.com/6p2LmWyy6r
— Mustafa Abid (@mmustafa_abid) December 19, 2021