दक्षिण अफ्रीका और अॉस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रहीं हैं और इस सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज जीत ली हैं. 3 मैचों की इस वनडे सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम कर दिया हैं.
कल खेले गए दुसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अॉस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने कमाल का प्रर्दशन किया और लुंगी एंगिडी के 6 विकेट और जानेमन मलान के शानदार शतक के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच सीरीज जीत ली हैं.
इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्वेंटन डि कॉक फिर से कुछ खास नहीं कर पाएं और एक बार फिर से अॉस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने. मिचेल स्टार्क लगातार क्वेंटन डि कॉक को परेशान कर रहे हैं और कल भी उन्होंने क्वेंटन डि कॉक को बोल्ड कर दिया.
मिचेल स्टार्क की ये गेंद इतनी शानदार थी कि क्वेंटन डि कॉक उसे समझ ही नहीं पाएं और उनके स्टंप उड़ गए. मिचेल स्टार्क की ये गेंद लेग स्टंप की तरफ से अॉफ स्टंप की तरफ आयी और जब तब डि कॉक इसे समझते वो बोल्ड हो गये.
मिचेल स्टार्क ने इस सीरीज में पहले भी क्वेंटन डि कॉक को इसी तरह से आउट किया था और एक बार फिर से ऐसा आउट करके कमाल कर दिया हैं.
वीडियो देखें:
POLEAXED! 💥
De Kock cleaned up second ball by Starc as South Africa’s pursuit of 272 to beat Australia suffers early blow 🇿🇦🇦🇺 #SAvAUS
📺 Watch on SS Cricket: https://t.co/Syf7UHt3oE
📝 Scorecard: https://t.co/LkCnyBwDjf pic.twitter.com/j4YtrnCJqo— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 4, 2020