आज न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा हैं. इस मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और भारतीय टीम ने 20 ओवर में 165 रन बनाए.
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया हैं और उनकी जगह संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को मौका दिया हैं. आज भारत के लिए मनीष पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया और अर्द्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम के स्कोर को 165 रनों तक लेकर गये.
Mitchell Santner’s in the kind of form today where he could probably catch a WiFi signal from a dial-up modem!
Keep watching #NZvIND, LIVE on Star Sports & Hotstar! pic.twitter.com/8QwYadP5Sk
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 31, 2020
आज विराट कोहली ने निराश किया और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली के आउट होने में गेंदबाज से ज्यादा फिल्डर का कमाल था. मिचेल सैंटनर ने कमाल की फिल्डिंग करते हुए एक शानदार कैच पकड़ा और विराट कोहली को आउट करने में बड़ी भुमिका निभाई.
मिचेल सैंटनर कवर पर फिल्डिंग कर रहे थे और उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक अद्भुत कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं. आप भी इस कैच को जरूर देखें.
वीडियो देखें:
Flying Santner #INDvNZ #INDvsNZt20 #ViratKohli #Virat #IndiaVSNewZEaland #Cricket #cricbuzzlive
Nice way to dismiss a world class batsman.#hamishbennet pic.twitter.com/HRK9mpHMA6— Rahul Haridas (@rahultron24) January 31, 2020