माइकल क्लार्क अॉस्ट्रेलिया के एक महान बल्लेबाज रहें हैं जिनकी कप्तानी में अॉस्ट्रेलिया ने विश्वकप भी जीता था. माइकल क्लार्क ने अपने करियर में काफी शानदार प्रदर्शन किया हैं और उनको एक बड़ा बल्लेबाज माना जाता है.
माइकल क्लार्क ने अब ऐसे 7 बल्लेबाजों का नाम लिया हैं जो उनके साथ खेले हैं. ये 7 बल्लेबाज जो हैं वो माइकल क्लार्क के साथ खेले हुए सबसे शानदार बल्लेबाज हैं ऐसा उनका कहना है.
तो आईए देखते हैं ये 7 बल्लेबाज कौन है:
1. ब्रायन लारा
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहें हैं और माइकल क्लार्क के हिसाब से ब्रायन लारा कमाल के खिलाड़ी थे जिनका कोई सानी नहीं है.
2. सचिन तेंदुलकर
माइकल क्लार्क ने कहा कि,” सचिन तेंदुलकर जैसा तकनीकी बल्लेबाज उन्होंने आज तक नहीं देखा और उनकी बल्लेबाजी का मैं दिवाना हूं.”
3. विराट कोहली
विराट कोहली आज के दौर के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं और मैं उनका एक बड़ा फैन हूं.
4. एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स जैसा शानदार बल्लेबाज बहुत ही कम देखने को मिलता हैं जिनकी बल्लेबाजी कमाल की हैं.
5. जैक कैलिस
जैक कैलिस दुनिया के सबसे महान अॉल राउंडर खिलाड़ी रहें हैं और उनके जैसा अॉल राउंडर खिलाड़ी मैंने आज तक नहीं देखा.
6. रिकी पॉन्टिंग
रिकी पॉन्टिंग के साथ मैनें काफी खेला हैं और उनके जैसा बल्लेबाज काफी कम ही देखने को मिलता है.
7. कुमार संगकारा
कुमार संगकारा कमाल के खिलाड़ी रहें हैं और उनकी बल्लेबाजी मुझे काफी पसंद आती थी.