मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट की एंकर हैं और उनके काफी लोग दिवाने हैं. मयंती लैंगर काफी शानदार एंकर हैं और उनकी एंकरिंग के सभी लोग काफी फैन्स हैं.
आज मयंती लैंगर ने अपने सबसे ज्यादा पसंदीदा शानदार क्षणों को याद किया हैं और उन्होंने ट्विटर पर इस बारें में बताया भी हैं. मयंती लैंगर ने 3 क्षणों के बारें में बताया हैं जो क्रिकेट में उनके सबसे पसंदीदा क्षण हैं.
मयंती लैंगर ने स्टार स्पोर्ट्स के ट्विट पर रिट्विट करते हुए कहां कि,” 1983 विश्वकप, 2007 टी ट्वेंटी विश्वकप और 2011 विश्वकप मेरे क्रिकेट में सबसे पसंदीदा क्षण हैं.”
साल 1983 में भारत ने सबसे पहली बार विश्वकप जीता था जिसके बाद भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गयी. फिर साल 2007 में टी ट्वेंटी विश्वकप भारत ने जीता जिसके बाद आईपीएल की शुरुआत भारत में हुई.
साल 2011 का विश्वकप जीतकर सचिन तेंदुलकर का सपना पूरा हुआ था जो कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता.
Being socially responsible, AND rewatching some of my favorite cricketing moments? 😍
Sunday’s looking pretty bright for me!Make sure you tune in too! https://t.co/i2nnWCJSvH
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) March 21, 2020