कल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में पहला एकदिवसीय मैच खेला गया । इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेटों से अपने नाम कर लिया और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली ।
आपको बता दे कल ऑस्ट्रेलिया के जीत में सबसे बड़ा हाथ ग्लेन मैक्सवेल ने दिया । ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले ऑस्ट्रेलिया के 51 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के के मदद से 80 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलवा दिया।
अगर हम पूरे मैच की बात करे तो कल श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने कुसल मेंडिस के सर्वाधिक 86 रनो के नाबाद पारी के मदद से 50 ओवर में 300 रन बना लिया ।
लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूवात अच्छी नहीं रही और डेविड वार्नर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए । सेट होने के बाद आरोन फिंच भी हसरंगा का शिकार हो गए ।
मैच में बारिश होने के कारण मैच 44 ओवर का कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया को 282 रनो का लक्ष्य दिया गया ।
बारिश के बाद मैच शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया लगातार अंतराल पर विकेट गवाती रही । जब ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए तब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 14 ओवर में 93 रनो की जरूरत थी ।
ग्लेन मैक्सवेल ने आते साथ ही श्रीलंका के गेंदबाजों की दुलाई करनी चालू कर दी । दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे मगर ग्लेन मैक्सवेल को उससे कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने 93 रनो में से 80 रन बनाकर टीम को जीत दिला दिया । इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नबाजा गया ।