श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा दुनिया के एक बड़े दिग्गज गेंदबाज रहें हैं जो अपने शानदार एक्शन की वजह से काफी प्रसिद्ध रहें हैं.
लसिथ मलिंगा की बात करें तो उनको यॉर्कर किंग बताया जाता था और उनके जैसा यॉर्कर शायद ही दूसरा कोई गेंदबाज डालता था.
लसिथ मलिंगा का एक्शन और उनकी गेंदबाजी को खेलना काफी मुश्किल रहता था और बल्लेबाजों को हमेशा काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था इतना खतरनाक एक्शन लसिथ मलिंगा का रहा है.
अब श्रीलंका को लसिथ मलिंगा जैसा ही एक और तेज गेंदबाज मिल गया हैं जिनका एक्शन लसिथ मलिंगा जैसा ही हैं और उनकी गेंदबाजी बिल्कुल लसिथ मलिंगा जैसी हैं. हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिशा पथिराना की जो एक युवा तेज गेंदबाज हैं और फिलहाल अंडर 19 एशिया कप खेल रहें हैं.
शारजाह में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में श्रीलंका बनाम कुवैत में मैच खेला जा गया जिसको श्रीलंका ने बड़े ही आराम से 274 रनों से जीता. वैसे श्रीलंका की इस जीत से ज्यादा चर्चा श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिशा पथिराना की हुई जिनका एक्शन लसिथ मलिंगा जैसा हैं.
माथिशा पथिराना ने इस मैच में सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी की और 7 रन देकर 2 विकेट लिए. वैसे उनकी गेंदबाजी प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा उनके एक्शन की हुई हैं और उनको श्रीलंका और विश्व क्रिकेट का अगला लसिथ मलिंगा बताया जा रहा है.
उनका एक्शन और गेंदबाजी करने का हर एक अंदाज बिल्कुल लसिथ मलिंगा जैसा हैं और उनकी गेंदबाजी में काफी अच्छी धार भी हैं और वो एक युवा तेज गेंदबाज हैं जो आगें चलकर श्रीलंका के लिए अच्छा करने का माद्दा रखते हैं ऐसा बताया जा रहा है.
माथिशा पथिराना 19 साल के हैं जिन्होंने पिछले साल हुए अंडर 19 विश्वकप में भी अपनी छाप छोड़ी थी, लेकिन अब उनका नाम काफी सामने आ रहा है और लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी इसकी बड़ी वजह हैं.
Sri Lanka gets a new Slinga-Malinga
Meet Matheesha Pathirana, who produced some lanky bouncers and yorkers vs Kuwait U-19. Lankan Lions romped to a 274 run-victory. He finished with figures 7-2 in 3 overs.#U19AsiaCup #SharjahCricketStadiumcourtesy – @sharjahstadium pic.twitter.com/EStUotZtOn
— ANURAG ॐ SHARMA 🇮🇳 (@7ANURAGSHARMA) December 23, 2021