मार्टिन गुप्तिल दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक है जहाँ उन्होने कमाल का प्रदर्शन किया और सभी के दिल में अपनी एक अलग जी जगह बना ली।
उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड एक तरफ से काफी मुकाबले खेले है और उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड को काफी मैच में विजय बनाया है। वो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने अपने इतने लम्बे कैरियर में काफी सारे कीर्तिमान को स्थापित किया है जहाँ इसी कारण उनकी फेन फोल्लोविंग काफी ज्यादा है।
उनके जीवन की बात की जाए तो उनका जन्म न्यूज़ीलैण्ड के ऑकलैंड में 30 सितम्बर 1986 को हुआ था जहाँ उन्होंने अपना बचपन वही व्यतीत किया है।
उन्होंने ऑकलैंड की तरफ से ही अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था जहाँ उन्होंने 2007 में ही डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नही देखा।
उनकी पर्सनल जीवन की बात की जाए तो उन्होंने लौरा मिद्गोल्द्रिच्क से शादी की है जहाँ वो पेशे से एक पत्रकार है और वो काफी समय से एक दुसरे के साथ है।
वही गुप्तिल के जीवन से जुडी एक और काफी बड़ी बात है जहाँ उन्हें बाए पैर में मात्र 2 ऊँगली है। उन्होंने एक बड़े एक्सीडेंट के दौरान अपने उंगलियों को गवा दिया था।
विश्वकप 2019 के हर के बाद इस बात के जिक्र काफी जगह हुआ तहस जहां सुपर ओवर के अंतिम गेंद पर व्व 2 रन भाग नही पाए और इसी कारण न्यूज़ीलैंड को विश्वकप गवाना पड़ा।
मार्टिन गुप्टिल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑकलैंड में साल 2009 में किया था जहां ये एक वनडे मुकाबला था।
उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही शतक जड़ दिया था जहां ऐसा करने वाले वो न्यूज़ीलैंड के पहले खीलडी थे और डेब्यू में सबसे ज्यादा उनका ही है।
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 के विश्वकप में दोहरा शतक जड़ा था जहाँ उन्होंने 237 रन बनाए थे और ये विश्वकप में सब्से बड़ा स्कोर है।
उन्होंने आईपीएल में भी काफी टीम के लिए मुक़ाबले खेले है लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला कुछ खास नही चल पाया है।