मार्नस लाबुशेन उन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक है जिनका जन्म किसी देश में हुआ था मगर क्रिकेट किसी और देश के लिए खेलते है ।
बता दे इस लिस्ट में उनके अलावा बेन स्टोक्स, जोफर आर्चर , इयोन मोर्गन, आदिल रशीद और हाशिम अमला जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है जो किसी और देश के लिए क्रिकेट खेले ।
मार्नस लाबुशेन इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक है । कई लोग मार्नुस के टेस्ट में तकनीक से प्रभावित है । वो इस समय ऑस्ट्रेलिया के पिछले कुछ सालों में स्टीव स्मिथ के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे है ।
वो धीरे धीरे अपने गेंदबाजी में भी ध्यान दे रहे है जिससे उन्हें क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भी टीम का हिस्सा बनाया जा सके ।आज के इस पोस्ट में हम आपको ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के लाइफस्टाइल और परिवार के बारे में आप सभी को बताने जा रहे है ।
बता दे मार्नस लाबुशेन का जन्म ऑस्ट्रेलिया में नही बल्कि साउथ अफ्रीका में 1994 में हुआ था । 10 साल के उम्र में वो अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया में। शिफ्ट हो गए । उनके पिता जी को ऑस्ट्रेलिया के एक मिनिंग कंपनी में काम मिला था ।
उनके प्रतिभा को ऑस्ट्रेलिया के स्कूल में पहचाना गया और उसके बाद से उन्हें क्रिकेट में ध्यान देने को कहा । जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के राज्य क्वींसलैंड के तरफ से अंडर 12 , अंडर 15 , अंडर 17 और अंडर 19 में खेलते हुए नजर आए ।
उन्होंने साल 2012 में टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आए । जिसके बाद जल्द ही उन्हें शिफेल्ड शील्ड में खेलना का मौका मिला और जिसके आधार पर साल 2018 में उनका चयन पाकिस्तान के साथ खेले गए टेस्ट सीरीज में हुआ ।
उनका डेब्यू उतना खास नही रहा था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नही देखा ।