बिग बैश लीग में आज चैलेंजर्स मैच में मेलबर्न स्टार्स का मुकाबला सिडनी थंडर्स से हुआ. मेलबर्न स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी थंडर्स को हराया और बिग बैश लीग के फाइनल में जगह बनाई.
मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाए. मेलबर्न स्टार्स की तरफ से मार्कस स्टोयनिस ने 83 रन बनाए तो निक लारकिन ने भी 83 रन बनाए. दोनों की शानदार पारियों के बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने ये बड़ा स्कोर खड़ा किया.
सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में 166 रन बनाए और सिडनी थंडर्स ये मैच 28 रन से हार गया. मेलबर्न स्टार्स अब फाइनल में पहुंच चुकी हैं और शनिवार को फाइनल में उनका मुकाबला सिडनी सिक्सर्स से होगा.
वैसे आज मार्कस स्टोयनिस और निक लारकिन ने शानदार साझेदारी की, लेकिन दोनों के साझेदारी के बीच एक घटना भी घटी. दोनों रन लेते समय एक दूसरे से टकरा गये और अच्छा ये हुआ कि किसीको कोई चोट नहीं लगी.
स्टोयनिस और लारकिन एक दूसरे से टकराएं और रन आउट होते होते बचे, लेकिन उससे ज्यादा अगर किसीको चोट लगती तो काफी ज्यादा लग सकता था. आप भी ये वीडियो देखें.
Did you know there once was a man who collided with Marcus Stoinis and lived to tell the tale? 😏
A @KFCAustralia Bucket Moment | #BBL09 pic.twitter.com/ymgZERilEg
— KFC Big Bash League (@BBL) February 6, 2020