कल रोड सेफ्टी सीरीज का फाइनल मुकाबला भारत लिजेंड और श्रीलंका लिजेंड के बीच खेला गया जिसे भारतीय लिजेंड टीम ने जीता और ये रोड सेफ्टी सीरीज अपने नाम की.
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए जिसमें युवराज सिंह और युसूफ पठान ने अर्धशतक लगाए. इसके जवाब में श्रीलंका टीम 20 ओवर में 167 रन बना पायी और भारतीय लिजेंड ने ये विश्व रोड सेफ्टी सीरीज जीती.
इस मैच के दौरान 19 वे ओवर में मनप्रीत गोनी गेंदबाजी कर रहे थे और चिंथाका जयसिंघे बल्लेबाजी कर रहे थे. जयसिंघे ने गेंद को मनप्रीत गोनी की तरफ मारा जिसे मनप्रीत गोनी ने सीधे उसी गेंद को थ्रो जयसिंघे की तरफ किया और ये गेंद जाकर सीधे जयसिंघे के कंधे पर जोर से लगी.
जयसिंघे को काफी गंभीर चोट लगी और डॉक्टर उनको चेक करने मैदान पर आए. फिर इस चोट पर श्रीलंका टीम काफी नाखुश दिखी और उन्होंने मनप्रीत गोनी को लेकर सवाल उठाए.
इस थ्रो का वीडियो देखें:
It’s no fun. Pathetic #Cricket #RoadSafetyWorldSeries2021 #INDLvSLL pic.twitter.com/Gok50Xbjzu
— Sarvesh Mishra (@ME_Sarv) March 21, 2021
— The Laughter Theory (@laughtertheory_) March 21, 2021