Home Cricket लॉर्ड्स स्टेडियम में शतक और 5 विकेट लेने में असफल रहने वाली...

लॉर्ड्स स्टेडियम में शतक और 5 विकेट लेने में असफल रहने वाली अॉल टाइम सर्वश्रेष्ठ एकादश: देखें 3 भारतीय शामिल

Lord’s Cricket Ground announces non-honour’s board XI

क्रिकेट में अगर हम किसी खिलाड़ी को पुछे की वो किस स्टेडियम में खेलना चाहता है? तो उसका जवाब लॉर्ड्स स्टेडियम ही आएगा. लॉर्ड्स स्टेडियम पर खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता हैं.

लॉर्ड्स स्टेडियम में शतक लगाना या फिर 5 विकेट लेना भी हर एक खिलाड़ी का सपना होता हैं, लेकिन कुछ बड़े खिलाड़ियों का ये सपना अधूरा ही रह गया है.

अब लॉर्ड्स क्रिकेट बोर्ड ने लॉर्ड्स के होनर बोर्ड पर नाम नहीं आने वाली सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश टीम की घोषणा की है.

बतौर सलामी जोड़ी के तौर पर WG ग्रैस और वीरेंद्र सहवाग को मौका दिया हैं जिन्होंने लॉर्ड्स स्टेडियम में शतक नहीं लगाया.

Lord’s Cricket Ground announces non-honour’s board XI

तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को लिया गया हैं तो चौथे नंबर पर ब्रायन लारा को लिया हैं. ये दोनों दिग्गज लॉर्ड्स स्टेडियम में शतक लगाने में असफल रहें हैं. पांचवें नंबर पर विराट कोहली को लिया गया हैं, लेकिन उनके रिटायर होने से पहले उनको और भी मौके मिलेंगे.

छठे नंबर पर जैक कैलिस तो बतौर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को जगह मिली है.

बतौर स्पिनर शेन वॉर्न को मौका दिया हैं जो लॉर्ड्स स्टेडियम में 5 विकेट एक पारी में नहीं ले पाएं.

बतौर तेज गेंदबाजों में वसीम अकरम, डेनिस लिली और कर्टली एब्रोज को मौका मिला है.

लॉर्ड्स होनर बोर्ड पर नाम नहीं होने वाली टेस्ट एकादश: WG ग्रैस, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विराट कोहली, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, डेनिस लिली, कर्टली एब्रोज