ऑस्ट्रेलिया की एलिशा पेरी दुनिया भर की महिला खिलाडियों में से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ी है जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हर समय इम्प्रेस किया है।
वो ही एक मात्र खिलाड़ी है जिन्होंने फूटबल और क्रिकेट खेला है और दोनों ही खेल में उनकी महारत हासिल है। उन्होंने दोनों ही खेलो में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को महिला के फूटबल विश्वकप में भी रेप्रेसेट किया है और उन्होंने काफी क्रिकेट विश्वकप खेले है।
उनके जीवन की बात की जाये तो उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के सिडनी में 3 नवम्बर 1990 को हुआ था और अभी उनकी उम्र मात्र 32 साल है।
उन्हें जुलाई 2007 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए चुना गया था जहाँ ऐसा करने वाली वो ऑस्ट्रेलिया की सबसे युवा खिलाड़ी थी और उन्होने ऐसे काफी रिकॉर्ड बनाये है।
उनके पति का नाम मैट टूमा है जहाँ दोनों काफी साल से साथ में है। उन दोनों ने 20 दिसम्बर 2015 को शादी की थी वही पेरी ने दोनों एक रिश्ते की घोषणा 24 अक्टूबर 2013 को ही कर दी थी।
उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 22 जुलाई 2007 को डार्विन में अपना वनडे डेब्यू किया था जहाँ उस वक़्त वो 16 साल और 7 महीनो ककी थी वही उसके बाद उन्होंने 17 साल और 3 महीनो में टेस्ट डेब्यू किया था।
उनके पिता का नाम मार्क पेरी है वही उनके माता का नाम कथी पेरी है जहाँ दोनों ही सिडनी में रहा करते है और वो एक क्रिश्चन परिवार से आती है।
एलिशा पेरी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की माइकल हस्सी, रिक्की पोंटिंग, माइकल बेवन और बेलिंडा क्लार्क उनके पसंदीदा खिलाड़ी है और उन्हें ही देख कर वो बड़ी हुई है।
कल उन्हें आईपीएल के नीलामी में रॉयल चैलेंजर बंगलोर ने 1.7 करोड़ ,खरीदा है जहाँ वो स्मृति मन्दाना सोफीडिवाइन और रेणुका सिंह जैसे बड़े खिलाडियों के साथ खेलते हुए नज़र आयेंगी।