Home Cricket दुनिया के इन महान 5 खिलाड़ियों का भारतीय पिचों पर प्रर्दशन रहा...

दुनिया के इन महान 5 खिलाड़ियों का भारतीय पिचों पर प्रर्दशन रहा हैं सबसे खराब: देखें

भारतीय पिचों पर खेलना हर एक बाहरी विदेशी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल काम रहता हैं और काफी बड़े बड़े दिग्गजों को भारतीय पिचों पर खेलना काफी मुश्किल काम रहा हैं. आज हम आपको 5 ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ी बताएंगे जो भारतीय पिचों पर फेल रहें हैं.

5. ग्रैम स्मिथ

Legendary Cricketers Who Struggled To Perform On Indian Pitches - Graeme Smith

ग्रैम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के महान कप्तान और खिलाड़ी रहें हैं. ग्रैम स्मिथ ने लगभग हर देश में जाकर अच्छे रन किए, लेकिन भारत में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. भारत में टेस्ट क्रिकेट में वो एक भी शतक नहीं लगा पाएं और उनकी औसत सिर्फ 35 की हैं.

4. शेन वॉर्न

शेन वॉर्न क्रिकेट इतिहास के सबसे महान लेग स्पिनर रहें हैं. शेन वॉर्न की गेंदों को खेलना सबसे मुश्किल काम रहता था, लेकिन भारत के खिलाफ भारतीय पिचों पर उनका प्रर्दशन फिका रहा हैं. भारतीय पिचों पर 9 टेस्ट मैचों में वो सिर्फ 34 विकेट ही ले पाएं हैं और उनकी औसत 43 की हैं.

3. डेसमंड हेन्स

वेस्टइंडीज के महान सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेन्स एक कमाल के बल्लेबाज थे और टेस्ट, वनडे दोनों में उनका कमाल का रिकॉर्ड हैं, लेकिन भारतीय पिचों पर वो असफल रहें हैं. भारत में उनकी बल्लेबाजी औसत सिर्फ 22 की रहीं हैं.

2. मुथैया मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट शामिल हैं. मुथैया मुरलीधरन भारत में कुछ खास नहीं कर पाएं. मुथैया मुरलीधरन ने भारत में 11 टेस्ट में सिर्फ 40 विकेट लिए और उनका प्रर्दशन काफी खराब रहा.

1. रिकी पॉन्टिंग

रिकी पॉन्टिंग दुनिया के एक महान बल्लेबाज रहें हैं, लेकिन भारतीय पिचों पर टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा हैं और उनका औसत सिर्फ 25 का रहा है.