आईपीएल को 12 साल हो चुके हैं और आईपीएल की जब बात होती हैं तब बल्लेबाजों की बात सबसे ज्यादा आती हैं. आईपीएल यानी टी ट्वेंटी क्रिकेट और टी ट्वेंटी क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता हैं.
आईपीएल में गेंदबाजों के लिए काफी कठिन काम रहता हैं और गेंदबाजों को काफी मार पड़ती है. जिन गेंदबाजों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया हैं उनको आगें जाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी सफलता मिली हैं.
अब स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की घोषणा की हैं. स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में काफी पूर्व खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की घोषणा की.
इस सुची में सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह जैसे काफी गेंदबाज शामिल थे, लेकिन सभी ने लसिथ मलिंगा को वोट दिया और आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का अवॉर्ड लसिथ मलिंगा को मिला. लसिथ मलिंगा जैसा गेंदबाज टी ट्वेंटी क्रिकेट में कोई नहीं हुआ और उनको यॉर्कर किंग कहां जाता हैं.
केविन पीटरसन ने कहां कि,” लसिथ मलिंगा जैसा गेंदबाज मैनें नहीं देखा जिनके यॉर्कर को खेलना सबसे मुश्किल काम था. लसिथ मलिंगा मेरे हिसाब से टी ट्वेंटी क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज हैं और रहेंगे.”