आज पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 317 रन बनाए.
भारत की तरफ से शिखर धवन ने 98 रनों की पारी खेली तो विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा लोकेश राहुल ने 62 रन बनाए तो अपना पदार्पण कर रहे कृणाल पंड्या ने 58 रनों की पारी खेली.
कृणाल पंड्या आज अपना पहला वनडे खेल रहे थे और उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार तेज अर्धशतक लगाया. इस पारी में पदार्पण करते हुए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कृणाल पंड्या ने किया.
इस पारी के दौरान कृणाल पंड्या और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करण के बीच झगड़ा हुआ और दोनों ने एक दूसरे को गाली दी.
इन दोनों को रोकने के लिए अंपायर और जॉस बटलर आए. इन दोनों के बीच झगड़ा देख माहौल काफी गर्मा गया था.
वीडियो देखें:
Krunal pandya debut includes a 50
Plus
Verbal battle with Tom Curran #ENGvIND #IndiavsEngland pic.twitter.com/EX3qAQE8KQ— theshivamkapoor (@sherlony3000) March 23, 2021
Fastest 50 by Krunal Pandya with a verbal between Tom Curran and Buttler Dhawan Gabbar pic.twitter.com/po1ay4L3nJ
— वि शा ल (@_iamvish) March 23, 2021