आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमे लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स और सीएसके टीम का बेहतरीन मुकाबला देखने मिल रहा है।
इस मुकबले में लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स ने टॉस जीतकर सीएसके को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। बताना चाहेंगे की सीएसके आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के हाथो हारना पड़ा था, हालाकि सीएसके ने लखनऊ के सामने इस मुकाबले की शानदार शुरुवात की।
वही दूसरी ओर लखनऊ सुपर जॉइंट्स टीम के खिलाड़ी भी धाकड़ प्रदर्शन दिखा रहे है। इस मुकाबले में सीएसके टीम के खतरनाक बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर 37 गेंदों में 53 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को बेहतरीन शुरुवात दिलाई।
हालाकि ऋतुराज गायकवाड़ को 53 रनो पर ही पवेलियन जाना पड़ा। ऋतुराज के पवेलियन जाने के बाद क्रीज पर शिवम दूबे आए और ड्वेन कैनवे मौजूद थे।
दोस्तो इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कन्वे ने शानदार साझेदारी करते हुए महज 10 ओवरों में ही टीम को 110 रनो पर पहुंचा दिया था। लेकिन 11वे ओवर में लखनऊ टीम के शानदार गेंदबाज और फील्डिंग कर रहे कृणाल पांड्या के बेहतरीन कैच के चलते ड्वेन कन्वे को भी बाहर जाना पड़ा।
दरअसल लखनऊ टीम की ओर से अपने कोटे का दूसरा ओवर मार्क वुड लेकर आए। उनके सामने क्रीज पर ड्वेन कन्वे मौजूद थे जो काफी शानदार तरीके से आगे बढ़ रहे थे।
वुड ने जैसे ही अपने ओवर की पहली गेंद ड्वेन के सामने डाली ड्वेन ने वैसे ही गेंद को बाउंड्री पार कराने के चलते ऊंचा शॉट खेल दिया। ड्वेन का ये शॉट काफी शानदार था हालाकि गेंद दूर नही जा पाई लेकिन गेंद की ऊंचाई काफी ज्यादा थी।
वही लखनऊ टीम के शानदार ऑलराउंडर कृणाल पांड्या गेंद की दिशा में तैनात थे जिन्होंने ड्वेन की गेंद को बहुत सोच समझकर कैच कर किया। बता दे की गेंद को पकड़ने के लिए कृणाल पांड्या ने शानदार तरीके से छलांग लगाई और ड्वेन को पवेलियन भेजने का रास्ता खोल दिया।
इसके अलावा आपको बताना चाहेंगे, की कृणाल पांड्या ने इस आईपीएल सीजन में इस मैच के साथ ही आईपीएल में अपने 100 मैच पूरे कर लिए है, जो काफी अच्छी बात है।
कृणाल पांड्या को कई बार मैदान में ऐसे फील्डिंग और गेंदबाजी करते देखा गया है। वही अगर आज के इस मुकाबले की बात करे तो फिलहाल सीएसके टीम 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना चुकी है।