भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है और भारतीय टीम जीत के कगार पर खड़ी हैं. इस टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया हैं और कमाल करते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंग्लैंड को धूल चटा दी है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया और एक यादगार पारी खेली तो गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की. उसके अलावा दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से कमाल किया और शानदार शतक लगाया.
इस मैच में जब इंग्लैंड पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तब विराट कोहली ने अपने हेलमेट को पिच के उपर फेंका. विराट कोहली ने ऋषभ पंत के पास हेलमेट कैच दिया, लेकिन बीच में शुभमन गिल आए जिस वजह से वो हेलमेट सीधा पिच पर गिरा.
वैसे ऐसा करना गलत माना जाता है, लेकिन विराट कोहली ने जानबूझकर ये नहीं किया उस वजह से उनकी कोई शिकायत नहीं की गयी. वैसे ऐसा करने से आईसीसी मैच फिस काट सकती है, लेकिन अगर आपने जानबूझकर ऐसा किया हो तो.
वीडियो देखें:
If Steve Smith did this there would be calls for him to be banned @tomvruss @MattWilcox73 No ? pic.twitter.com/gLFBUCM9vV
— Stephen Potter (@S55JNP) February 14, 2021