Home Cricket ‘हम इसकी वजह से हारे क्योंकि…’, केएल राहुल ने गुस्से में इस...

‘हम इसकी वजह से हारे क्योंकि…’, केएल राहुल ने गुस्से में इस खिलाड़ी पर फोड़ा चेन्नई से हार का ठीकरा


3 अप्रैल शाम 7.30 बजे लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 6वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को चेन्नई के सामने हार का सामना करना पड़ा।


बेहतरीन तरीके से खेल रही धोनी की सीएसके टीम ने लखनऊ को 12 रनो से करारी हार थमाई है लेकिन अब इस शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल बेहद गुस्से में है और उन्होंने टीम की हार की सारी जिम्मेदारी गेंदबाजी को बताया है।


वही दूसरी ओर राहुल ने काईल मेयर्स की तारीफ करते हुए ये भी कहा की खिलाड़ी अच्छी शुरुवात का फायदा नही उठा पाए। हालाकि इन सब के चलते अब राहुल खुद ही अपनी बातो में उलझते दिख रहे है।


बता दे, की लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शायद उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और शुरुवात से ही लखनऊ गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई।


हालाकि लखनऊ टीम ने बल्लेबाजी तो काफी अच्छी की लेकिन अच्छी शुरुवात के बावजूद लखनऊ टीम सीएसके टीम के ऊपर दवाब बनाने में कामयाब नही हो पाई।


इस हार के बाद केएल राहुल ने कहा, की टॉस जीतकर शुरुवात अच्छी नही हुई, शुरुवाती कुछ ओवरों में पिच चिपचिपी थी और गति भी थी। लेकिन हमने सही जगह गेंदबाजी नही की।


जब आपके पास विरोधी टीम में दिग्गज बल्लेबाज होते है, तो वे इसी प्रकार खेलते है हमे उनसे कुछ सीखने मिला। लेकिन जिस तरह से ऋतुराज और कन्वे ने खेला वो काबिले तारीफ था।
ये सीखने में काफी समय लगता है, की सतह पर कितनी लंबाई गेंदबाजी करनी है, लेकिन मात्र 6 ओवरों में 70 रनो तक पहुंचना आदर्श नहीं है।


हमने बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन हम छोटी गति का फायदा नही उठा पाए। काईल मेयर्स बेहतरीन फॉर्म में खेल रहा था वह वेस्ट इंडीज के लिए उनकी धुलाई कर रहा था जो उन्होंने यहां भी कर दिखाया।


बताना चाहेंगे, की लखनऊ टीम के सभी गेंदबाजों की सीएसके टीम के बल्लेबाजों ने धुलाई की लेकिन लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई मात्र एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ गेंदबाजी को अंजाम दिया।


उन्होंने इस मैच में 3 दिग्गज बल्लेबाजी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसमे क्रमश ऋतुराज, कन्वे और शिवम दूबे के नाम शामिल है।


इस पर केएल राहुल ने आगे कहा, की ये देखकर अच्छा लगा की उसने मौके का क्या किया, रवि बिश्नोई ऐसे खिलाड़ी है जिनके साथ मैने कुछ समय तक ही खेला है।


जब चीजे ठीक नहीं चलती है तब वे मैदान में आकर विकेट लेते है। अपना हाथ ऊपर रखकर रन बनाते है अलग अलग लोगो को हाथ ऊपर करते हुए देखकर अच्छा लगा।
टॉस जा फैसला नहीं बदल सकते हम इसलिए नही जीते क्योंकि हमने छोटे पलों का फायदा नही उठाया।


हमने मुकाबले में शुरुवात तो काफी अच्छी की लेकिन हम उन पर दवाब बनाने में कामयाब नही हो सके। भले ही आज का खेल हमारे पक्ष में नहीं था लेकिन हम इसी तरह खेलेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे।


वही दोस्तो अगर मुकाबले की बात करे तो सीजन 16 में सीएसके टीम ने इस जीत के साथ अपना खाता खोल लिया है। वही दिल्ली कैपिटल से जीतने के बाद लखनऊ ने अपना दूसरा मुकाबला गवा दिया है।