बीसीसीआई हमेशा हमारे भारतीय खिलाडियों को दूसरे देशों की लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता और दूसरे देशों के लीग में हम हमारे भारतीय खिलाडियों को खेलते हुए नहीं देख पाते. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, कोई भी भारतीय खिलाड़ी दूसरे देशों की लीग में नहीं खेल सकता.
पिछले साल युवराज सिंह दुनिया के दूसरे देशों की लीग में खेलते हुए नज़र आए जैसे कनाडा टी ट्वेंटी लीग और अबु धाबी टी 10 लीग में युवराज सिंह खेले, लेकिन वहां पर खेलने से पहले युवराज सिंह को क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा और उसके बाद उनका बीसीसीआई के साथ रिश्ता खत्म हुआ और फिर युवराज सिंह को दूसरे देशों की लीग में खेलने की अनुमति मिली.
उसी लीग में भारत के प्रवीण तांबे भी खेले थे और फिर उनको आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिया था. अब बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, प्रवीण तांबे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि दूसरे देशों की लीग में खेलकर उन्होंने बीसीसीआई के नियमों का उल्लघंन किया हैं.
ब्रिजेश पटेल ने कहां कि,” प्रवीण तांबे ने हमारे नियमों का उल्लघंन किया है और अब कोलकाता नाइट राइडर्स को हमने बता दिया है कि वे खेल नहीं सकते.”
प्रवीण तांबे 48 साल के हैं और अगर वे आईपीएल में खेलते तो सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनते जो आईपीएल मैच खेलने वाले थे. मगर अब उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल करना होगा.