Advertisement
Home Cricket कपिल देव को रविंद्र जडेजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- हम उन...

कपिल देव को रविंद्र जडेजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- हम उन खिलाड़ियों की तरह नही हैं जो चमचा…

भारतीय टीम इस समय वेस्ट इंडीज दौरे पर मौजूद है, जहां दोनो टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।


दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनके खराब प्रदर्शन के चलते कई प्रकार की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।


वही दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम के मौजूदा खिलाडियों को अहंकारी बता दिया है।
अब उनके इस बयान पर रविंद्र जडेजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमे उन्होंने कहा, की ऐसे बयान तब सामने आते है, जब हम एक या दो मैच हार जाते है।


वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले पत्रकार से बातचीत करते हुए कपिल देव के बयान पर जवाब देते हुए रविन्द्र जडेजा ने कहा, की मुझे उनके इस बयान के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं, मैं सोशल मीडिया पर ऐसी चीजे सर्च नही करता।


सभी की अपनी अपनी राय है, ऐसा कुछ नही है, सभी खिलाड़ी अपने खेल का आनंद लेने के साथ साथ कड़ी मेहनत भी करते है। सभी खिलाड़ी टीम में अपनी जगह को काफी मेहनत कर रहे है, और मौका मिलने पर वे अपनी तरफ से 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहे है।


आगे रविंद्र जडेजा ने कहा, की जब भी भारतीय टीम कोई मुकाबला हारती है, तो इस तरह के सवाल उठाए जाने लगते है। कोई भी खिलाड़ी अहंकारी नहीं है।


भारत की तरफ से खेलते हुए सभी खिलाड़ी अपनी तरफ से बेहेतरीन प्रदर्शन देते है। हम अपने देश के लिए खेलने के लिए कड़ी मेहनत करते है, यहां पर किसी का कोई व्यक्तिगत एजेंडा नही है।


वही आगे रविंद्र जडेजा ने तीसरे वनडे मुकाबले को लेकर कहा, की इस सीरीज को जीतने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।


इसी के साथ बताना चाहेंगे, की वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस अहम मुकाबले में हमे कप्तान रोहित शर्मा की वापसी भी देखने मिल सकती है।