आज न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. आज पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 55 ओवर का खेल खेला गया. आज न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रहीं और पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली भी आउट हुए और भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाई. उसके बाद मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने थोड़ी साझेदारी की, लेकिन मयंक अग्रवाल आउट हो गए. मयंक अग्रवाल के बाद हनुमा विहारी भी तूरंत आउट हुए और भारत ने अपने 5 विकेट 100 रनों पर गंवा दिए.
फिर जब बारिश आयी तब अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत का स्कोर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 122 रन था.
वैसे वेलिंगटन में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल होता हैं और वेलिंगटन को विंडी वेलिंगटन के नाम से भी जाना जाता हैं और यहां पर सबसे तेज हवा चलती हैं. वेलिंगटन में आज काफी ज्यादा तेज हवा चल रही थी जिसके कारण फिल्डरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी.
मैच के दौरान खिलाड़ियों की टोपी बार बार उड़ रहीं थीं और स्टंप के उपर से बेल्स भी गिर रहीं थीं. केन विलियमसन की टोपी हवा से इतनी तेजी से उड़ गयी की वो सीधे जाकर बाउंड्री के बाहर चली गयी. केन विलियमसन उस टोपी के पीछे भागते गये, लेकिन वो टोपी को पकड़ नहीं पाएं और ये एक शानदार क्षण था.
— Rohit Sharma Fan Club (@DeepPhuyal) February 21, 2020