Home Cricket इस वजह से बीसीसीआई ने जोंटी रोड्स को नहीं बनाया फिल्डिंग कोच,...

इस वजह से बीसीसीआई ने जोंटी रोड्स को नहीं बनाया फिल्डिंग कोच, रोड्स ने दिया बड़ा बयान

जोंटी रोड्स क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फिल्डर रहें हैं और फिल्डिंग में उनका कोई सानी नहीं हैं. जोंटी रोड्स के छलांग लगाते हुए शानदार कैच और कमाल के रन आउट कोई नहीं भूल सकता.

जोंटी रोड्स जैसे फिल्डर से कोचिंग लेने का सपना हर किसी खिलाड़ी का जरूर रहता होगा और सभी दुनियाभर की टीमें भी उनकी कोचिंग अपनी टीम को देना चाहते होंगे.

Jonty Rhodes reveals why he was rejected for the position of India’s fielding coach

जोंटी रोड्स ने पिछले साल भारतीय टीम के फिल्डिंग कोच बनने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने उनके आवेदन को ठुकरा दिया था और उसके बाद सभी को हैरानी हुई थी.

बीसीसीआई ने उस मामले में तब कहां था कि,” श्रीधर हमारे खिलाड़ियों के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं और उनको अब अच्छा अनुभव हो गया है उस वजह से हम जोंटी रोड्स को फिल्डिंग कोच नहीं बना सकते.”


जोंटी रोड्स ने अब इस मामले पर कहां है कि,” बीसीसीआई ने तूरंत मुझे नहीं कहां. मुझे लगता हैं श्रीधर के साथ खिलाड़ियों का अच्छा रिश्ता है उस वजह से मुझे तूरंत ना कहा गया और शायद मैं अच्छा नहीं हूं.”