जोंटी रोड्स क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फिल्डर रहें हैं और फिल्डिंग में उनका कोई सानी नहीं हैं. जोंटी रोड्स के छलांग लगाते हुए शानदार कैच और कमाल के रन आउट कोई नहीं भूल सकता.
जोंटी रोड्स जैसे फिल्डर से कोचिंग लेने का सपना हर किसी खिलाड़ी का जरूर रहता होगा और सभी दुनियाभर की टीमें भी उनकी कोचिंग अपनी टीम को देना चाहते होंगे.
जोंटी रोड्स ने पिछले साल भारतीय टीम के फिल्डिंग कोच बनने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने उनके आवेदन को ठुकरा दिया था और उसके बाद सभी को हैरानी हुई थी.
बीसीसीआई ने उस मामले में तब कहां था कि,” श्रीधर हमारे खिलाड़ियों के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं और उनको अब अच्छा अनुभव हो गया है उस वजह से हम जोंटी रोड्स को फिल्डिंग कोच नहीं बना सकते.”
They said “no thanks” https://t.co/cuyZWNB5hQ
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) March 7, 2020
जोंटी रोड्स ने अब इस मामले पर कहां है कि,” बीसीसीआई ने तूरंत मुझे नहीं कहां. मुझे लगता हैं श्रीधर के साथ खिलाड़ियों का अच्छा रिश्ता है उस वजह से मुझे तूरंत ना कहा गया और शायद मैं अच्छा नहीं हूं.”