Home Cricket जॉनी बेयरस्टो ने दोहराई ट्रेंट बोल्ट की तरह गलती, देखें कैसे कैच...

जॉनी बेयरस्टो ने दोहराई ट्रेंट बोल्ट की तरह गलती, देखें कैसे कैच हो गया सिक्स: वीडियो देखें

कल टी ट्वेंटी विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच आबुधाबी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने जीतकर टी ट्वेंटी विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है.

कल खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रहीं और जॉनी बेयरस्टो और जॉस बटलर जल्दी आउट हुए.

उसके बाद डेविड मलान और मोईन अली ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों ने शानदार साझेदारी की. डेविड मलान ने 41 रनों की पारी खेली तो मोईन अली ने 51 रनों की पारी खेली और इसके बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 166 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रहीं और मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन काफी जल्दी आउट हुए. उसके बाद डेरल मिचेल और डेवोन कोनवे ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अच्छी साझेदारी की और न्यूजीलैंड को मैच में बचाए रखा.

Jonny Bairstow and Trent Boult Moment

एक समय न्यूजीलैंड को 24 गेंदों में 60 रनों की जरूरत थी और तब जिम्मी निशम ने मैच का पासा पलट दिया. जिम्मी निशम ने क्रिस जॉर्डन के ओवर में 26 रन ठोके और मैच को न्यूजीलैंड के लिए काफी आसान बना दिया. जिम्मी निशम ने 11 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली और कमाल किया.

वैसे इस मैच में साल 2019 वनडे विश्वकप के फाइनल में ट्रेंट बोल्ट से हुई गलती की याद सभी को आयी और इस बार वैसी गलती इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने दोहराई.

जिम्मी निशम का एक शॉट सीधे बाउंड्री की तरफ गया जिसे जॉनी बेयरस्टो ने कैच लिया, लेकिन उन्होंने गेंद को हवा में फेंका और वो सीधे जाकर बाउंड्री लाइन पर पड़ी जिससे ये छक्का चला गया और ये गलती इंग्लैंड को भारी पड़ी.

लोगों ने ये तक कहां कि, पहले ऐसा ट्रेंट बोल्ट से हुआ था जिससे इंग्लैंड ने विश्वकप जीता था तो अब ये गलती जॉनी बेयरस्टो से हुई है और अब न्यूजीलैंड विश्वकप जीत सकता है. आईसीसी ने भी इन दोनों घटनाओं का वीडियो बनाकर पोस्ट किया हैं.

वीडियो जरूर देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)