जोफ्रा आर्चर अपने ट्विट के लिए काफी प्रसिद्ध हैं और उनके पुराने ट्विट काफी ज्यादा वायरल होते हैं. दुनिया में कोई भी घटना हो जोफ्रा आर्चर के कुछ ट्विट बाहर आ ही जाते हैं जो उस घटना से संबंधित हो.
जैसे जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी तब जोफ्रा आर्चर का एक पुराना ट्विट बाहर आया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, क्या ये 3 हफ्ते ज्यादा नहीं हैं.
अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात को 9 बजे 9 मिनिट के लिए लाइट बंद करके दिया जलाने के लिए कहां हैं और अब उससे जुड़ा उनका पुराना ट्विट सामने आया हैं.
इस ट्विट में जोफ्रा आर्चर ने लिखा था कि,” 9 में 9 और क्या टॉर्च से मैं मेरी सामने वाली लड़की को देख सकता हूं. लाइट बंद करों. ऐसे काफी सारें ट्विट सामने आएं हैं जिसे देखकर लोग जोफ्रा आर्चर को अद्भुत कह रहे हैं.
जोफ्रा आर्चर के ऐसे काफी सारें ट्विट मौजूद हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं.