इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया और अपने पदार्पण के पहले ही साल में जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी करके इंग्लैंड को विश्वकप जीताने में काफी अहम भुमिका निभाई.
जोफ्रा आर्चर ने एशेज टेस्ट सीरीज में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया और दुनिया में एक उभरते हुए बेहतरीन गेंदबाजों में उनका नाम शुमार होने लगा.
जोफ्रा आर्चर अपने ट्विट के लिए काफी प्रसिद्ध हैं और कुछ साल पहले किए गये उनके ट्विट हर एक घटना के लिए सभी साबित होते हुए नज़र आया हैं. जोफ्रा आर्चर के ऐसे काफी ट्विट मौजूद हैं जो सभी को हैरान कर देते हैं.
There will be, no place to run, that day will come
— Jofra Archer (@JofraArcher) August 20, 2014
अब कोरोनावायरस के बीच में जोफ्रा आर्चर का साल 2014 का एक ट्विट सामने आया हैं जिसको अब लोगों ने बाहर लाया हैं. इस ट्विट में जोफ्रा आर्चर ने लिखा था कि,” एक ऐसा समय आएगा जब रास्ते पर कोई नहीं दिखेगा वो समय जरूर आएगा.”
जोफ्रा आर्चर के इस ट्विट को बाहर लाकर लोगों ने बोला हैं कि ये तो भगवान हैं.