Home Cricket जोफ्रा आर्चर का एक और ट्विट आया सामने, कोरोनावायरस पर की थी...

जोफ्रा आर्चर का एक और ट्विट आया सामने, कोरोनावायरस पर की थी भविष्यवाणी

Jofra Archer Old Tweet Goes Viral People Link It With Corona Virus

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया और अपने पदार्पण के पहले ही साल में जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी करके इंग्लैंड को विश्वकप जीताने में काफी अहम भुमिका निभाई.

जोफ्रा आर्चर ने एशेज टेस्ट सीरीज में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया और दुनिया में एक उभरते हुए बेहतरीन गेंदबाजों में उनका नाम शुमार होने लगा.

जोफ्रा आर्चर अपने ट्विट के लिए काफी प्रसिद्ध हैं और कुछ साल पहले किए गये उनके ट्विट हर एक घटना के लिए सभी साबित होते हुए नज़र आया हैं. जोफ्रा आर्चर के ऐसे काफी ट्विट मौजूद हैं जो सभी को हैरान कर देते हैं.


अब कोरोनावायरस के बीच में जोफ्रा आर्चर का साल 2014 का एक ट्विट सामने आया हैं जिसको अब लोगों ने बाहर लाया हैं. इस ट्विट में जोफ्रा आर्चर ने लिखा था कि,” एक ऐसा समय आएगा जब रास्ते पर कोई नहीं दिखेगा वो समय जरूर आएगा.”

जोफ्रा आर्चर के इस ट्विट को बाहर लाकर लोगों ने बोला हैं कि ये तो भगवान हैं.