आईपीएल शुरू होने में अभी काफी समय बाकी हैं, लेकिन उससे पहले राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा हैं. राजस्थान रॉयल्स के बड़े तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हो गये हैं.
इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ दिनों से चोटिल चल रहे थे और अब कोहनी में फ्रैक्चर होने की वजह से जोफ्रा आर्चर को क्रिकेट से 3 महीने दूर रहना होगा और उस वजह से वो आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.
जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण गेंदबाज थे और उनकी कमी को पूरा करना राजस्थान रॉयल्स के लिए आसान नहीं होगा.
I pray this ain’t a stress fracture
— Jofra Archer (@JofraArcher) May 14, 2014
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ना कुछ पोस्ट के लिए जानें जाते हैं और लोग उनको हमेशा एक भविष्य बताने वाला कहते हैं. जोफ्रा आर्चर की ऐसी काफी पूरानी ट्विट हैं जिसमें उनकी कहीं हुई बातें आगें चलकर सहीं साबित हुई है.
अब साल 2014 का एक ट्विट सामने आया हैं जिसमें जोफ्रा आर्चर ने ट्विट किया था कि, क्या कोहनी में चोट लगी हैं क्या? मैं उम्मीद करता हूं ये फ्रैक्चर ना हो? उनके इस ट्विट को अब लोगों ने सामने लाया हैं और इस बार खुद जोफ्रा आर्चर के साथ उनका ट्विट सहीं साबित हो रहा हैं.
All that is a elbow?
— Jofra Archer (@JofraArcher) June 7, 2014