फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम अॉस्ट्रेलिया में टी ट्वेंटी विश्वकप खेल रहीं हैं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और कमाल का प्रर्दशन कर रहीं हैं. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी चारों मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में बड़ी शान से जगह बनाई हैं.
अब कुछ दिन पहले भारतीय महिला क्रिकेटर जेमाइमा रॉड्रिक्स का एक डांस वीडियो आईसीसी ने शेयर किया था जिसमें जेमाइमा रॉड्रिक्स एक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ डांस करती हुई नजर आयी हैं.
ये डांस वीडियो काफी वायरल हो गया था और अब जेमाइमा रॉड्रिक्स एक बार फिर से डांस करते हुए नज़र आयी हैं. इस बार जेमाइमा रॉड्रिक्स अॉस्ट्रेलिया के कुछ बच्चों को डांस सिखाती हुई नजर आयी हैं.
जेमाइमा रॉड्रिक्स ने अॉस्ट्रेलिया के कुछ बच्चों को डांस सिखाया है और जिस गाने पर जेमाइमा रॉड्रिक्स ने उनको डांस सिखाया हैं वो लव आज कल फिल्म का हैं. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म का ये गाना हां मैं गलत हैं जिसपर उन्होंने डांस सिखाया है.
जेमाइमा रॉड्रिक्स ने जिस तरह से ये डांस किया है उसका वीडियो कार्तिक आर्यन ने भी शेयर किया हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram