Home Cricket सिर्फ 33 साल की उम्र में क्यों लिया संन्यास, जवागल श्रीनाथ ने...

सिर्फ 33 साल की उम्र में क्यों लिया संन्यास, जवागल श्रीनाथ ने किया खुलासा

Javagal Srinath reveals what forced him to retire at the age of 33

जवागल श्रीनाथ भारत के एक महान तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने 90 के दशक में भारतीय तेज गेंदबाजी की धुरा अपने कंधों पर उठाई थी और भारत को काफी मैच जिताएं हैं.

जवागल श्रीनाथ जब 33 साल के थे तब रिटायर हो गए और काफी जल्दी उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया था. साल 2003 में विश्वकप के बाद जवागल श्रीनाथ ने संन्यास लिया था.

Javagal Srinath reveals what forced him to retire at the age of 33

अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इतनी जल्दी क्यों संन्यास लिया इस बारें में खुलासा किया है. जवागल श्रीनाथ ने कहां कि,” मेरे कंधे और घुटने काफी थक चुके थे और जहीर खान और आशीष नेहरा के रूप में 2 युवा तेज गेंदबाज भारत को मिले थे और उस वजह से मैं उनकी जगह भी हड़पना नहीं चाहता था.”

” मैं एक साल और खेल सकता था, लेकिन मेरे कंधे और घुटने में पहले जैसी शक्ति नहीं रहीं थीं और उस वजह से मैंने सही समय पर संन्यास लिया था.”

जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए काफी विकेट लिए हैं.