जवागल श्रीनाथ भारत के एक महान तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने 90 के दशक में भारतीय तेज गेंदबाजी की धुरा अपने कंधों पर उठाई थी और भारत को काफी मैच जिताएं हैं.
जवागल श्रीनाथ जब 33 साल के थे तब रिटायर हो गए और काफी जल्दी उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया था. साल 2003 में विश्वकप के बाद जवागल श्रीनाथ ने संन्यास लिया था.
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इतनी जल्दी क्यों संन्यास लिया इस बारें में खुलासा किया है. जवागल श्रीनाथ ने कहां कि,” मेरे कंधे और घुटने काफी थक चुके थे और जहीर खान और आशीष नेहरा के रूप में 2 युवा तेज गेंदबाज भारत को मिले थे और उस वजह से मैं उनकी जगह भी हड़पना नहीं चाहता था.”
” मैं एक साल और खेल सकता था, लेकिन मेरे कंधे और घुटने में पहले जैसी शक्ति नहीं रहीं थीं और उस वजह से मैंने सही समय पर संन्यास लिया था.”
जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए काफी विकेट लिए हैं.