Home Cricket जवागल श्रीनाथ : वो गेंदबाज जिसे संन्यास के बाद गांगुली ने बुलाया...

जवागल श्रीनाथ : वो गेंदबाज जिसे संन्यास के बाद गांगुली ने बुलाया वापस, 2003 वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन

जवागल श्रीनाथ भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और अभी इस वक़्त में आईसीसी के जाने माने मैच रेफरी है जहाँ उन्होंने अपने कैरियर में काफी नाम कमाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो भारत में एक काफी लोकप्रीय चेहरा है।

उन्होंने भारत के लिए काफी मुकाबले खेले है जहाँ वो टीम के प्रमुख गेंदबाज़ थे और उन्होंने करीब 9 साल तक भारत की गेंदबाज़ी को लीड किया है।

उन्होंने कपिल देव के जाने के बाद काफी अच्छे से गेंदबाज़ी को चलाया और उस वाक्य  वो अपने समय के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक थे और उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया था।

उन्होंने भारत के लिए इतने साल खेल कर काफी सारे रिकॉर्ड बनाये है जहाँ उन्हें अभी तोड़ पाना काफी ज्यादा मुश्किल है और उनसे इसी कारण एक लेजेंड खिलाड़ी माना जाता है।

श्रीनाथ के शुरूआती जीवन के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म कर्नाटका के माय्सुर शहर के जवागल नमक एक गाँव में 31 अगस्त 1969 को हुआ था।

उनका ध्यान बचपन से ही क्रिकेट में काफी ज्यादा था जहाँ वो स्कूल में ही क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने कर्नाटका से ही पढ़ाई की है जहाँ उन्होंने भी इंजीनियरिंग की है।

वही उनके लव लाइफ के बारे में बात की जाए तो उनकी पत्नी का नाम माधवी पत्रावली है जहाँ दोनों  ने 2008 में शादी की है जहाँ उन्होंने अपनी पहली वाइफ ज्योत्शन को तालक दे दिया था।

गुंडप्पा विश्वनाथ ने श्रीकांत ओ एक क्लब मुकाबले में देखा था जहाँ इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और उन्होंने पहले ही मुकाबले ने हैटट्रिक ले लिया था।

श्रीनाथ ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 1991 को शारजाह के मैदान में किया था जहाँ उन्होंने अपने पहले ही साल में १३ वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेले थे और उन्होने 14 वनडे विकेट निकाले थे।

कपिल देव के बाद वो भारत के दुसरे ऐसे गेंदबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लिए हो जहाँ उनके कैरियर में कुल 236 विकेट थे।

रिटायरमेंट लेने के बाद उन्हें आईसीसी के द्वारा 2006 में रेफ्री के पद के लिए चुन लिया गया था जहाँ उन्होंने अभी तक 35 टेस्ट मैच, 194 वनडे और 60 टी20 मुकाबलों में रेफरी का काम संभाला है।