भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखरी और पांचवा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे है।
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुवात में इंग्लैंड का ये फैसला काफी सही साबित हुआ था। लेकिन ऋषभ और जडेजा के मैदान में आने के बाद इंग्लैंड टीम पूरी तरह से हताश हो गई।
दोस्तो जैसा की आप जानते है, की लगभग 35 सालो बाद ऐसा हुआ है, की भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज के हाथो में सौंपी गई है। और तेज गेंदबाज बुमराह ने कप्तानी का पूरा जलवा दिखाया
बता दे, की जडेजा और शमी के पवेलियन जाने के बाद क्रीज पर दोनो भारत के गेंदबाज जमे हुए है। जहां एक तरफ इस टेस्ट के कप्तान बुमराह तो वही दूसरी ओर मोहम्मद सिराज है।
इस मुकाबले में 83वा ओवर ब्रॉड लेकर आए, उनके सामने भारत के कप्तान बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे, बुमराह ने अपनी कप्तानी का जबरदस्त कमाल दिखाया और ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार चौका लगाया।
इसके बाद ब्रॉड की दूसरी गेंद वाइड थी, इस गेंद पर भी बुमराह ने शानदार चौका जड़ा। इस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बुमराह ने ब्रॉड के इस ओवर में 35 रन हासिल किए।
ब्रॉड का ये ओवर भारत के लिए कुछ इस प्रकार था जिसमे बुमराह ने 4, 4WD, 6NB, 4, 4, 4, 6, 1 इस तरह के शानदार शॉट लगाए और हर किसी को हैरान कर दिया।
वही अगर मुकाबले की बात करे, तो फिलहाल भारतीय टीम 84.5 ओवर में ऑल आउट हो गई है, टीम का स्कोर 416 रन है। इसी के साथ पहला सत्र भी समाप्त हो चुका है।