आज अॉस्ट्रेलिया ए और भारतीय टीम के बीच टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों पर अॉल आउट हुई और सबसे चौंकाने वाली बात ये है की भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किसी बल्लेबाज ने नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह ने बनाएं.
जसप्रीत बुमराह ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली और शानदार अर्धशतक लगाया. भारत के लिए दुसरा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया जिसे जसप्रीत बुमराह ने करके दिखाया.
जसप्रीत बुमराह ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद जब जसप्रीत बुमराह ड्रेसिंग रूम में गये तब उनका सभी ने खड़े रहकर जोरदार स्वागत किया और सभी ने तालियां बजाई.
जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी को देखकर सभी हैरान हुए और कमाल कर दिया.
Jasprit Bumrah brings up his maiden first-class 50!
Watch live #AUSAvIND: https://t.co/7h4rdQDzHV pic.twitter.com/B0wSzob9Qj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2020