भारत में तो क्रिकेट अक खेल सबसे ज्यादा पसंदीदा है जहाँ सभी लोग इस खेल को काफी करीब से देखते है और इस खेल की भारत में काफी ज्यादा लोकप्रियता है।
भारतीय पुरुष टीम दुनिया की सबसे बड़ी टीमो में से एक है जहाँ उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में दबदबा बना रखा है और बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके बाद भी महिला क्रिकेट में इतनी लोकप्रियता नहीं है और ख़ास कर के भारत में इतना ज्यादा प्रसिद्ध नही है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब बेहतर हुई है लेकिन पहले महिला खिलाडियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था जहाँ महिला खिलाड़ियों को काफी मुश्किल हुई थी।
ऐसी ही एक कहानी है भारत की नए और युवा खिलाड़ी जासिया अख्तर की भी है जहाँ वो जम्मू कश्मीर से आती है और उनके 4-5 भाई-बहन है।
कश्मीर में उन्हें तैयारी करने के लिए कुछ खास नही मिला और इसी कारण उन्होंने खुद के घर को भी त्याग दिया था जहाँ वो पंजाब में शिफ्ट होगी थी।
वहाँ पर उन्होंने अपनी प्रेरणा हरमनप्रीत कौर से मुलाक़ात की और हरमन ने ही उनकी काफी मदद भी करी है जहाँ उन्होंने जासिया को काफी ज्यादा गाइड भी किया है।
उनकी मेहनत अब रंग लाइ है जहाँ उन्हें कल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा है जहाँ वो एक काफी अच्छी विकल्प साबित होंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्हें 20 लाख में खरीदा गाया है।
वो जेम्मिमा रोड्रिगेज, शेफाली वेरमा जैसे युवा खिलाडियों के साथ खेलते हुए नज़र आएँगी जहाँ उनके लिए ये काफी अच्छा अवसर है और वो खुद को साबित करने का प्रयास करेंगी।
दिल्ली की टीम ने इस नीलामी में एक काफी अच्छे स्क्वाड का निर्माण किया है जहाँ उन्होंने काफी ढंग एक खिलाडियों को लिया है और हम ऐसा कह सकते है की उन्होंने काफी स्मार्ट तरीके से शौपिंग की है।