ऑस्ट्रेलिया और भारत आज अपने आईसीसी विश्वकप 2023 कि शरूआत कर रहे है। आज दोनों ही टीमो के द्वारा अपना पहला मुकाबला चेन्नई के चेपौक के मैदान में खेला जा रहा है जोकि काफी अहम मुकाबला है क्यूंकि फ़ोनों ही टीम काफी अहम दावेदार है और वो इस मुकाबले को जीत कर शरू करना चाहेंगी।
इस पहले मुकाबले के लिए सभी लोग उत्साहित तो है ही है जहाँ सभी खिलाडी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते है और सभी फैन्स भी इस मुकाबले पर कड़ी नजर बना कर रखे हुए है। वही इस मुकाबले का एक विडियो वायरल हो रहा है जो सभी को हैरान करके रख देना।
इस मुकाबले कि शुरुआत में एक ऐसी चीज देखने को मिली है जिसे सभी ने पहले भी देखा है, एक इंग्लैंड का फैन जोकि पहले इंग्लैंड के दौरे पर चर्चे में आया था जब उन्होंने काफी बार पिच को इनवेड किया था और उन्हें काफी बार मैदान पर घूमते हुए देखा गया था और इसी कारण उन्हें बैन भी किया था।
वही आज के मुकाबले में जारवो नाम का ये आदमी वापिस से नजर आया और उन्होंने एक बार और पिच पर घुस कर सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इस मुकाबले में वो विराट कोहली के करीब गए और उसके बाद वहा पर मौजूद सुरक्षावालो ने उन्हें वहा से दूर किया जिसके बाद वो मैदान से दूर गए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विराट कोहली ने मिचेल मार्श को आउट करने के लिए एक अभी अपने बायीं ओर डाईव लगाकर एक कमाल का कैच पकड़ा था जिसने सभी को हैरान करके रख दिया था। विराट कोहली के इस कैच के कारण भारत को पहली विकेट मिली थी वही विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। आईसीसी विश्वकप के इतिहास में उनके नाम अब भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा कैच है।