भारतीय टीम इस हफ्ते न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रहीं हैं जहां पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी ट्वेंटी मैच, 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से होगी जो 3 मार्च तक खेली जाएगी.
टी ट्वेंटी टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन नहीं हुआ हैं. वनडे सीरीज में लगभग वहीं टीम रहेगी जो टी ट्वेंटी की टीम हैं, लेकिन टेस्ट में काफी अलग खिलाड़ी होंगे.
अब टेस्ट टीम का चयन होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं. भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा रणजी मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं. इशांत शर्मा के टखने में चोट आयी हैं.
दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के दौरान इशांत शर्मा को ये चोट लगी और उनके चोट पर काफी सवाल उठ रहा हैं. उनकी चोट कितनी गंभीर है ये अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो भारत को बड़ा झटका लग सकता हैं.
इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अब वो फिट हो पाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.