इशांत शर्मा भारत के एक शानदार तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत को टेस्ट क्रिकेट में काफी सारें मैच जिताएं हैं. इशांत शर्मा आज भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के एक मुख्य तेज गेंदबाज हैं.
इशांत शर्मा ने भारत के लिए 2007 में पदार्पण किया था और अपने शुरुआती दिनों में ही इशांत शर्मा ने अॉस्ट्रेलिया में जाकर अॉस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था और रिकी पॉन्टिंग वो गेंदबाजी आज भी भूल नहीं पाएं हैं.
इशांत शर्मा भारत के लिए पिछले 13 सालों से क्रिकेट खेल रहें हैं और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 300 के करीब विकेट शामिल हैं. इशांत शर्मा ने अब एक इंटरव्यू दिया हैं जिसमें उनको कुछ सवाल पूछे गए जिसके उन्होंने जवाब दिए हैं.
इशांत शर्मा को पुछा गया की उनका पसंदीदा बल्लेबाज कौन हैं? तो इशांत शर्मा ने जवाब दिया कि,”मेरा सबसे पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली मुझे सबसे पसंद हैं और उनकी बल्लेबाजी सबसे शानदार हैं. वो कमाल के खिलाड़ी हैं.”
इशांत शर्मा और विराट कोहली दोनों दिल्ली के खिलाड़ी हैं और साथ में खेले हैं और अब विराट कोहली भारत के कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में इशांत शर्मा खेलते हैं.