सचिन तेंदुलकर को सभी क्रिकेटर अपना आदर्श मानते हैं और सचिन तेंदुलकर का आदर करते हैं.
हर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से कुछ ना कुछ सिखता रहता है और उनको काफी कुछ सिखने को मिलता हैं जिसमें बड़े बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.
सभी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से कोई ना कोई सलाह जरूर लेता हैं और उससे उन खिलाड़ियों को काफी फायदा तक होता हैं.
सचिन तेंदुलकर अब मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे और वहां पर इशान किशन भी मौजूद थे. इशान किशन ने जैसे ही सचिन तेंदुलकर को देखा वो खड़े हुए और उन्होंने कहा,” गुड आफ्टरनून सर.” फिर सचिन तेंदुलकर ने उनका जवाब दिया और कहा,” अॉफ स्क्रिन? कैसे हो तुम?”
फिर ये देखकर सभी लोग काफी हंस पड़े और सचिन तेंदुलकर भी काफी हंसे.
वीडियो देखें:
That Unexpected moment, When Student Saw Principal at Class 💙😁 pic.twitter.com/EK3NZ8HR4e
— S H E B A S (@Shebas_10) September 30, 2021