आईपीएल के बाद आज से भारतीय क्रिकेट टीम का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हो चुका है। आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का शुरु हो चुका है। आज पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है ।
आईपीएल के बाद भारतीय टीम का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है । आज साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । साउथ अफ्रीका ने इस मैच में युवा खिलाड़ी स्टब्स का डेब्यू करवाया ।
अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करे तो कप्तान ऋषभ पंत ने टीम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी की घोषणा की ।
वहीं गेंदबाजों में अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और चहल को मौका दिया है ।
इस मैच के पहले ही ओवर में कई सारे पल देखने को मिला । भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड आए। पहले ओवर में ईशान किशन स्ट्राइक पर थे ।
पहले ओवर में साउथ अफ्रीका ने स्पिन गेंदबाज महराज को गेंदबाजी करने भेजा । पहले ओवर के पांचवे गेंद पर ईशान किशन ने केशव महाराज के गेंद पर क्रीज से आगे बढ़ते हुए एक हाथ से बल्ले घुमाकर चौका जड़ दिया ।
आपको बता दे इस ओवर में तीसरे गेंद के दौरान केशव महाराज की गेंद इतना ज्यादा स्पिन की विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को भी समझ नही पाया और गेंद बाउंड्री के पार कर गई । इस गेंद में भारतीय टीम को वाइड के साथ चार रन मिले ।
भारतीय टीम ने केशव महाराज के पहले ओवर से ईशान किशन के दो चौके और 5 एक्स्ट्रा के मदद से 13 रन जड़ दिए।