Home Cricket वीडियो : ईशान किशन ने खेला ऐसा अद्भुत शॉट, जिसे देख गेंदबाज़...

वीडियो : ईशान किशन ने खेला ऐसा अद्भुत शॉट, जिसे देख गेंदबाज़ ने पकड़ा अपना माथा

आज भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा हैं।

इस सीरीज में अभी तक दोनो मैचों को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है । अगर साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत जाती है तो वो सीरीज को अपने नाम कर लेगी इसी कारण भारतीय टीम को इस मैच में जीतना जरूरी है ।

आपको बता दे आज साउथ अफ्रीका ने फिर एक बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।

आपको बता दे पिछले दो मैचों में भारत के सलामी बल्लेबाज उतना शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे मगर उन्होंने इस मैच में भारतीय टीम को शानदार शुरुवात दिलाई ।

आज ऋतुराज गायकवाड भी अच्छे फॉर्म में दिखे। ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ने पावरप्ले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को थोड़ा भी मौका नही दिया और चौके छक्के के जड़ी लगा दी और पहले पावरप्ले में 57 रन जड़ दिए ।

पावरप्ले के बाद ईशान किशन ने भी अपने हाथ खोलना चालू किया । आपको बता दे पावरप्ले के ठीक बाद सातवा ओवर करने आए शमसी को उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलकर चौका दिया ।

https://twitter.com/LoyaLHitmanFan/status/1536711365741596672?t=DLL5LS7XKHp4EIV_EvCx_A&s=19

सातवे ओवर के आखिरी गेंद पर ईशान किशन ने तबरेज शमशी के गेंद पर ईशान किशन ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए चौका जड़ दिया । इस शॉट के लिए गेंदबाज बिल्कुल भी तैयार नहीं थे शॉट देखकर वो हैरानी में आ गए । आपको बता दे इसके कुछ ओवर बाद ही ऋतुराज गायकवाड 57 रन बनाकर आउट हो गए ।

ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद ईशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो इस समय क्रीज पर मौजूद है।ताजा स्कोर की बात करे तो भारतीय टीम ने 12 वे ओवर में 1 विकेट गवाकर 120 रन बना लिया है । क्रीज पर इस समय ईशान किशन और श्रेयस अय्यर मौजूद है ।