ऋषभ पंत भारत के एक शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया हैं और उनको भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सुपरस्टार खिलाड़ी माना जा रहा है.
ऋषभ पंत अब आईपीएल में दिल्ली केपिटल के कप्तान भी बनाए गए हैं जिस वजह से उनपर अब और जिम्मेदारी आयी हैं और उस वजह से अब ऋषभ पंत के उपर सभी की निगाहें रहेगी.
ऋषभ पंत की बात करें तो उनकी गर्लफ्रेंड इशा नेगी हैं और इसकी चर्चा काफी बार होती रहती है. ऋषभ पंत और इशा नेगी को एकसाथ काफी बार घुमते हुए भी देखा गया है.
अब इशा नेगी को इंस्टाग्राम पर कुछ सवाल पूछे गए जिसमें एक सवाल ऐसा था की, आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है? इसका जवाब देते हुए इशा नेगी ने महेंद्र सिंह धोनी का फोटो डाला जिसके बाद सभी को हैरानी हुई.
फिर लोगों ने उसपर कमेंट किया की, ये तो ऋषभ पंत के साथ धोखा हैं और ये काफी गलत हैं भाभी. वैसे लोगों ने ये मज़ाक में लिखा था.