अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया हैं जिससे पुरे देश में शोक का माहौल हैं. इरफान खान पिछले कुछ सालों से कैंसर की बिमारी से जंग लड रहे थे और उन्होंने कैंसर को हराया भी था, लेकिन अब इंफेक्शन की वजह से उसका निधन हुआ है.
इरफान खान ने बॉलीवुड में काफी शानदार फिल्में की हैं जिसमें से काफी फिल्में सुपरहिट रहीं हैं. इरफान खान कमाल के अभिनेता थे जिनकी एक्टिंग काफी शानदार थी.
इरफान खान अभिनेता बनने से पहले क्रिकेटर रह चुके हैं. इरफान खान एक क्रिकेटर ही बनना चाहते थे, लेकिन पैसे ना होने की वजह से वो क्रिकेटर नहीं बन पाएं.
इरफान खान ने एक बार कहां था कि,” मेरा सीके नायडू टुर्नामेंट के लिए चयन हुआ था, लेकिन मेरे पास तब 600 रुपए नहीं थे उस वजह से मैंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और अभिनय की तरफ गया.”
“एक नाटक के लिए मेरी बहन ने 300 रुपए जमा किए थे उस वजह से मुझे अभिनय करने का मौका मिला और मैं एक अभिनेता बन गया. तब मैं 600 रुपए नहीं दे पाया था उस वजह से मैं क्रिकेटर नहीं बन पाया था.”